महंगाई कुशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता, फूंका बेशर्मी का पुतला।

उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया – देश में व्याप्त महंगाई कुशासन के खिलाफ कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चौक में बेशर्मी का पुतला फूंका राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार दिलीप सिंह को सौंपा गया
कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने बताया कि पेट्रोल डीजल कुकिंग गैस से लेकर हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं साथ ही जीएसटी सर्विस टैक्स आयकर सहित दुनियाभर के टैक्स जनता को भरना पड़ रहा है एवं शिक्षा चिकित्सा इलाज कि ना तो बुनियादी सुविधाएं मिल पा रही हैं और ट्रेनों के स्टॉपेज बिजली कटौती का भी जनता को सामना करना पड़ रहा है
सौंपे गए ज्ञापन में पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के दाम कम करने के अलावा कोरोना से मारे गए सभी लोगों के परिवारों को मुआवजा देने एवं जिले से गुजरने वाली ट्रेनों को रोकने की मांग की गई
आज के कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह जिला कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा ,ठाकुरदास सचदेव ,त्रिभुवन प्रताप सिंह ,अमृत लाल यादव ,सेवादल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह आदि साथी उपस्थित थे
