उज्जैन : व्यापारी से वसूली की जांच पूरी,नानाखेड़ा टीआई लाइन अटैच एसआई व तीन आरक्षक सस्पेंड।

विशाल जैन उज्जैन- गोपाल मंदिर क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी को ब्लैकमेल कर ढाई लाख की वसूली के मामले में शुक्रवार को जांच पूरी हाेते ही एसपी मनोज सिंह ने बड़ी कार्रवाई की। डीएसएपी एचएन बाथम की जांच रिपोर्ट के आधार पर लाइन अटैच किए गए आरक्षक संजूसिंह, राममूर्ति व सुनील बिठोरे को सस्पेंड कर दिया। थाने के टीआई सतनामसिंह व एसआई विकास देवड़ा की भी लापरवाही व अनदेखी को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
एसपी ने टीआई सिंह को लाइन अटैच किया जबकि एसआई देवड़ा को सस्पेंड कर दिया। 21 जुलाई को यह मामला सामने आने के बाद तीनों आरक्षकों को थाने से तत्काल हटा दिया गया था और डीएसपी बाथम को जांच कर वस्तुस्थिति पता करने की जवाबदारी सौंपी गई थी। डीएसपी बाथम ने कालगर्ल समेत अन्य महिलाओं के बयान लिए व संबंधित व्यापारी के भी बयान लिए जिसमें घटना सही पायी गई। उक्त मामले में टीआई व एसआई की लापरवाही यह रही कि थाने के आरक्षक बेलगाम होकर इतना कुछ कर रहे थे तो फिर उन्होंने किस तरह थाने का संचालन किया। सिंह डेढ़ महीने पहले ही नानाखेड़ा थाने में पदस्थ हुए थे। उक्त आरक्षकों के संपर्क में रहने वाले थाने के अन्य पुलिस अधिकारियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इनमें एसआई व एएसआई भी शामिल है।
देवास से आए अहीर को नानाखेड़ा का चार्ज दिया
देवास से आए ओपी अहीर को नानाखेड़ा थाना टीआई बनाया है। वे पूर्व में नानाखेड़ा में पदस्थ रह चुके है। एसपी ने शुक्रवार को कुछ अन्य तबादले भी किए। विपिन बाथम को लाइन से घटि्टया थाना प्रभारी बनाया। कुलवंत जोशी काफी दिनों से अस्वस्थ है जिसके चलते उनकी जगह रवींद्र यादव को नीलगंगा थाने का प्रभार दिया गया। वहीं घटि्टया में पदस्थ बल्लूसिंह मंडलोई को पान बिहार का चौकी प्रभारी बनाया। बल्लू यहां पहले भी चौकी प्रभारी रह चुके है। यहां के चौकी प्रभारी कैलाश प्रसाद शुक्ला को हटाकर नानाखेड़ा थाना में उपनिरीक्षक के पद पर भेजा है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!