उज्जैन : केंद्रीय भैरवगढ़ जेल के कैदियों को गर्ल्स कॉलेज भेजने की योजना।
विशाल जैन उज्जैन – केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में कोरोना का प्रवेश होने के बाद अभी तक 11 कैदी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। वहीं करीब 230 कैदियों को कलेक्टर के निर्देश पर जेल से निकालकर राम जनार्दन मंदिर क्षेत्र में नए बने शा.कालिदास गर्ल्स कॉलेज में भेजा जा रहा है। यह निर्णय क्यों लिया गया, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता रहा।
इतना कहा जा रहा है कि दो दिन के भीतर कैदियों को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा जगत में हलचल है। जो युवतियां गर्ल्स कॉलेज में पढ़ रही है और जिन्हे अभिभावक नए सत्र से प्रवेश दिलवाना चाहते हैं, उनके मन में तरह तरह के प्रश्न उठ रहे हैं। कॉलेज भवन की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर भी प्रश्नचिह्न लग रहे हैं, क्योंकि कैदियों के अपने आपराधिक रिकॉर्ड हैं। इधर पीटीएस में व्यवस्था देख रहे अधिकारियों का कहना है कि हमने तो यहां पर तैयारी पूरी कर ली थी। यहां जगह भी बहुत है और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर होने से सुरक्षा भी सख्त है। अब कालिदास गल्र्स कॉलेज में क्यों भेजा जा रहा है, पता नहीं।
सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह तय किया है कि कैदियों को आयसोलेट करने के लिए कालिदास गल्र्स कॉलेज में भेजा जाए। जेल में इतने अधिक कैदियों को आयसोलेट नहीं कर सकते। वहां कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहेगा।जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि दो दिन में कैदियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। गल्र्स कॉलेज भवन है, ऐसे में वहां पर पुरूष कैदियों को शिफ्ट करने के पहले कुछ परिवर्तन/सुविधाएं पुरूषों के हिसाब से की जा रही है। पूर्व में पीटीएस भेजा जाना था, अब नए कॉलेज भवन में भेजेंगे।