उज्जैन : श्रावण के अन्तिम सोमवार को भगवान महाकालेश्वर की पांचवी सवारी निकलेगी, श्रद्धालुओं से घर पर रहकर ही लाईव दर्शन करने का अनुरोध।

विशाल जैन उज्जैन – भगवान श्री महाकालेश्वर की पांचवी और श्रावण की अन्तिम सवारी सोमवार रक्षाबन्धन को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से परिवर्तित मार्ग से निकाली जायेगी। इस दौरान भगवान महाकाल पालकी में मनमहेश के रूप में तथा हाथी पर चंद्रमौलेश्वर के रूप में विराजित होकर भ्रमण पर निकलेंगे। परिवर्तित मार्ग अनुसार भगवान महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मन्दिर से बड़ा गणेश मन्दिर होते हुए हरसिद्धि मन्दिर चौराहा पहुंचेगी। यहां से झालरिया मठ और बालमुकुंद आश्रम होते हुए सवारी रामघाट पर पहुंचेगी। रामघाट पर पूजन-अर्चन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल होते हुए हरसिद्धि मन्दिर मार्ग, बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से होती हुई पुन: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी। सवारी का लाईव प्रसारण विभिन्न चैनलों द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे सवारी देखने के लिये घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहकर भगवान महाकाल की सवारी का दर्शन लाभ लें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!