लंबित भुगतान व केंद्र में स्टॉक के परिवहन की दुरुस्त व्यवस्था करने सहित अन्य मागों को खरीदी प्रभारियों ने सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राहुल उपाध्याय कटनी। मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ पदाधिकारी व जिले के विभिन्न खरीदी केन्दों के। प्रभारी सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे थे जहां 4 सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ के प्रदेश महासचिव दिनेश द्विवेदी व जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। खरीदी केंद्र प्रभारियों की प्रमुख मागों में धान उपार्जन वर्ष 20-21 खरीदी के पूर्व धान व गेहूं का लंबित भुगतान, प्रासंगिक व्यय, लोडिंग, स्टाकिंग, कमीशन की राशि जल्द प्रदान की जाए। जिले की विभिन्न शाखाओं में संस्था कर्मचारियों को वेतन अलग-अलग मान से अभी तक दिया जा रहा है। सहकारिता आयुक्त का परिपालन करते हुए कलेक्टर दर कर्मचारियों को वेतन प्रदान किया जाए। खरीदी से पूर्व खरीदी केंद्रों के खरीदी अनुपात पर परिवहनकर्ता से ट्रक वार सूची प्राप्त कर केंद्रवार ट्रकों को नम्बर सहित सलग्न करने के आदेश जारी किए जाए। पीडीएस योजना अंतर्गत खाद्यान कॉल कर दुकानदार प्रदान कराने के आदेश जारी किए जाए। खरीदी प्रभारियों का यह भी कहना है कि उनकी मांगों को पूरा नही किए जाने की स्थिति में वे 16 नवंबर को उग्र आंदोलन करने बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस खरीदी कार्य भी प्रभावित होगा। इनकी रही उपस्थिति। ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के प्रवक्ता वीरेन्द्र गर्ग , राजेन्द्र सिंह ठाकुर, हेमचंद विश्वकर्मा, रमेश पांडेय, अनिल गर्ग, अनिल राय, हरि साहू, सुरेश मिश्रा, मनोज बड़गैया, रमाकांत मिश्रा, सतीश तिवारी सहित जिले के अलग-अलग खरीदी प्रभारियों की उपस्थिति रही।
