छितीपुर में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

भूमिका भास्कर संवाददाता शिवपुरी / दिनारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम छितीपुर में ग्रामीणों द्वारा गांव में घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फस्ट नंबर वाले को ₹3100 तथा दूसरे नंबर वाले को ₹2100 तीसरे नंबर वाले को 1100 रुपए की राशि रखी गई जिसमें दूर दूर से आए घोड़े वालों ने अपने घोड़े के साथ हार जीत का दाव आजमाया घोड़ा दौड प्रतियोगिता में 20-25 घोड़े शामिल हुए। प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग शामिल हुए । प्रतियोगिता का आयोजन गाँव के लोगों द्वारा कराया गया जिसमें कार्यकर्ता सहाब सिंह लोधी, प्रतिराज लोधी एवरन लोधी पटवारी लोधी, वीरन लोधी, मखन राय, संकेत राजपूत महेंद्र राजपूत ने कराया।घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता कराना पारंपरिक व वर्तमान में नये प्रकार का खेल है। इससे लोगों को खूब मनोरंजन होता है दौड़ देखने आए आस-पास के गाँव से काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। घोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कल्ली पहलवान देवेंद्र राजपूत मैंथाना इंदरगढ जिला दतिया को दिया गया द्वितीय पुरस्कार वीरन लोधी छितीपुर जिला शिवपुरी को दिया गया। तृतीय पुरस्कार पहलाद सिंह लोधी कमरारी जिला दतिया को दिया गया और कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी घोड़सवारों को तिलक लगाकर माला पहना कर सम्मानित किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!