एएसआई राम लखन दुबे की सेवानिवृत्ति पर दी गई बधाई।

जितेंद्र राठौर नोहटा- थाना नोहटा में पदस्थ एएसआई राम लखन दुबे की सेवानिवृत्ति पर नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत एवं पूरे पुलिस स्टाफ एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें श्रीफल एवं शॉल देकर विदाई दी गई, एएसआई राम लखन दुबे की सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस स्टाफ अधिकारियों कर्मचारियों ने भावविहीनी विदाई दी गई, थाना परिसर आयोजन विदाई समारोह में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य अलग शैली का कार्य अलग शैली का होता है। वह अपराधीयो को पकड़ने एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ-साथ कई कार्यों में लगे रहते हैं। लेकिन सेवा निव्रित a.s.i. राम लखन दुबे ऐसे अधिकारी हैं जिनकी ड्यूटी जनता के विश्वास की जीतते हुए सहज मिलनसार व्यक्तित्व ऐसी छाप छोड़ी थी कि जहां भी जिस चौकी थाने में रहे हैं। वह क्षेत्र के लोग उनकी मृदुभाषी के कायल रहे हैं, विदाई समारोह आयोजन के अवसर पर, नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत, वनवार चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे, जगदीश तिवारी, प्रधान आरक्षक टेक चंद यादव, शिक्षक भावसिंह लोधी,लालू यादव, पत्रकार बंधु, होशियार चक्रवर्ती,सहित पुलिस स्टाफ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!