अवैध संबंधों के शक व रुपये के लेनदेन में हुई गिरधारी सिंह की हत्या,24 घण्टे में माड़ा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

भूमिका भास्कर समाचार पत्र सिंगरौली
ब्यूरो चीफ दीपचन्द्र साकेत
?9755330297

बैढन माड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत धरी गांव में विगत दिवस 28 फरवरी को गिरधारी सिंह गोड़ की हुयी अंधी हत्याकाण्ड का माड़ा पुलिस ने 24 घण्टे में खुलासा कर दिया है

? वही आरोपी भगवानदास विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया और वही आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि मृतक का संबंध उसकी पत्नी से था और दोनों के बीच पैसे के लेनदेन का विवाद भी चल रहा था जिस कारण आरोपी ने कुल्हाड़ी से गिरधारी सिंह की हत्या कर दी। 

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 28 फरवरी की सुबह सूचनाकर्ता रैमंगल सिंह पिता स्व. जय सिंह गोंड निवासी धरी थाना माड़ा को सूचना दिया कि उसका बेटा गिरधारी सिंह गोंड उम्र लगभग 40 वर्ष घर के पास गेहूं के खेत में रात्रि में मोटर पंप चालू करने गया था जो वापस घर नहीं आया और सुबह उसकी पत्नी देवमती सिंह जाकर देखी तो गिरधारी सिंह गोड़ खून से लथपथ शव खेत के पास पेड़ के नीचे बिस्तर में कपड़ा से ढका हुआ था जिसे कपड़ा उठाकर देखा तो गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से कटे हुये चोटें थी और गिरधारी सिंह की मौत हो चुकी थी । 

सूचना पर थाना माड़ा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया गया और एफएसएल टीम को मय डॉग स्क्वाड के बुलाया गया जिसके मदद से अज्ञात आरोपी की पतारसी व आस-पास की जगहों पर बारीकि से सर्चिंग की गयी और वही मृतक के परिजनों के विस्तृत कथन से हत्या का संदेह भगवानदास विश्वकर्मा निवासी धरी पर जताया गया और वही संदेही भगवान दास विश्वकर्मा की पतासाजी दिनांक 28 फरवरी को की गयी जो घर से फरार मिला पुन: आज दिनांक 1 मार्च को संदेही की पातासाजी ग्राम धरी, मिठुल के जंगल में की गयी जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और संदेही से मौके पर पूछताछ की गयी जो मृतक गिरधारी सिंह गोड़ से उधारी पैसों की लेनदेन व अपनी पत्नी से मृतक का अवैध संबंध की शंका होने के कारण हत्या करना बताया और वही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी अपने घर के अंदर से निकालकर पेश किया एवं रक्त रंजित कपड़ो व जूता की भी बरामदगी कराया और इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । 

उक्त अंधी हत्या के खुलासे में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक, अनुविभागीय अधिकारी सिंगरौली राजीव पाठक, थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी नवानगर निरीक्षक यू.पी.सिंह, थाना प्रभारी बरगवां निरीक्षक नागेन्द्र सिंह, उप निरी. सूरज सिंह, उप निरी. अमन वर्मा, सउनि राजेश सिंह परिहार, प्रआर रमेश प्रसाद, गुलाब प्रसाद, देवेन्द्र पाण्डेय, आरक्षक आलोक चतुर्वेदी, अनीष सिंह, अजीत सिंह परिहार, धीरेन्द्र कुमार पटेल, अशोक यादव, अजय यादव, राहुल साहू, राहुल सिंह, बलिराम सिंह, कौशलेन्द्र सिंह एवं एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड की सराहनीय भूमिका रही ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!