झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर खुटार BMO अभय रंजन ने की कार्यवाही।
?
भूमिका भास्कर समाचार पत्र सिंगरौली मध्य प्रदेश
ब्यूरो चीफ दीपचंद्र साकेत
?9755330297
?सिंगरौली जिले के खुटार का मामला
आपको बता दें कि हाल ही में झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से निगरी निवास में हुई मौत को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात हो रही थी उसी क्रम में खुटार बीएमओ अभय रंजन सिंह द्वारा खुटार में अवैध प्रैक्टिस के साथ-साथ ब्लड जांच और मेडिकल संचालित करने वाले सत्यदेव शाह के मेडिकल पर स्टोर पर रेड कार्यवाही की गई थी।सूत्र बताते है कि सत्यदेव के मेडिकल में भारी मात्रा में एक्सपायरी व नसीलि दवाईयां बरामद की गई थी वही सूत्र कहते हैं एक संगठन के तथाकथित व्यक्ति के द्वारा मेडिकल संचालक सत्यदेव शाह के कहने पर मामले को रफ़ा दफा करवाने के लिए लगातार BMO पर दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है।अब देखना ये है कि संगठन के तथाकथित व्यक्ति के दबाव के bmo की कार्यवाही रुक जाती है या झोलाछाप डॉक्टर व मेडिकल संचालित करने वाले पर कार्यवाही की जाती है