विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को विजली का सदुपयोग करने की रैली निकालकर की अपील।


प्रवीण पाठक देवरीकलाँ:-म. प्र. पूर्व क्षेत्र वि. वि. क.लि.म.प्र.शासन के आदेशानुसार आज देवरी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण के अन्तर्गत उपभोक्ताओं को शासन द्वारा लागू की गई जन हितैषी एवं जनकल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन आदि की जानकारी जनजागरण के माध्यम से दी गई। एवं लोगों से विजली बिलों का भुगतान प्रत्येक माह समय पर करने, वैधानिक कनेक्शन लेकर ही विजली का उपयोग करने, आवश्यकतानुसार विजली का उपयोग करने, विजली चोरी करना दणडनीय अपराध है, अपने खलिहानों को ट्रांसफार्मर से दूर रखें जिससे आगजनी न हो सके,आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नम्बर 1912 पर संपर्क स्थापित करने की सूचना देकर लोगों को जागरूक किया।।

आज देवरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा आम उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति 24*7 घंटे उपलब्ध करवाने, उपकेन्द्रों का निर्माण कार्य, नवीन लाईनों आदि के रखरखाव, एवं शासन की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी एवं विजली का सदुपयोग करने वैधानिक कनेक्शन लेने आदि की लोगों से रैली के माध्यम से जागरूक किया गया है।
सुबुद्धी चढार
सहायक अभियंता देवरी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!