विद्युत मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निकाली गई उपभोक्ता जन जागरूकता रैली।
लोकेशन केसली ज़िला सागर
रिपोटर बृजेश रजक
एई प्रशांत करैया ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली को रबाना
केसली–केसली नगर में विद्युत मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जन जागरण अभियान के अंतर्गत उपभोक्ता जन जागरूकता रैली निकालकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। एई प्रशांत करैया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जेई सुरेन्द्र मर्सकोले ने बताया कि रैली के माध्यम से उपभोक्ताओं से अपील की है कि वैधानिक कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें, बिजली बिल का भुगतान समय पर करें, बिजली की लाइन के नीचे मकानों का निर्माण ना करें, बिजली की चोरी ना करें बिजली की बचत करें आदि स्लोगनों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकालक उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।