विद्युत वितरण केंद्र द्वारा बाईक रैली का आयोजन

संवाददाता जितेन्द्र राठौर
नोहटा – विद्युत वितरण केंद्र में विद्युत उपभोक्ता जन जागरण रैली का आयोजन किया गया, दिन सोमवार 1 मार्च 2021 को नोहटा विद्युत वितरण केंद्र में विद्युत उपभोक्ता जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कनिष्ठ अभियंता प्रवीण पटेल सहित नोहटा एवं बनवार विद्युत वितरण केंद्र के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया, विद्युत वितरण केंद्र नोहटा कार्यालय से रैली प्रारंभ कर वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्रामों में जाकर विद्युत संबंधी उपयोगी जानकारी एवं समस्या निराकरण हेतु 1912 हेल्पलाइन के प्रयोग हेतु सम्मानीय उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया गया। तथा उपभोक्ताओं से विद्युत बिल भरने हेतु अपील की गई, एवं रैली के
दौरान उपभोक्ता ओ को समझाइश दी गई। वैधानिक कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें, बिजली बिल का भुगतान समय पर करें, लाइन कटने अंधेरा होने से बचे, जितनी जरूरी उतनी जलाएं राष्ट्रहित में बिजली बचाएं, 24 घंटे सातों दिन, बिजली सेवा रात और दिन, वही नोहटा विद्युत वितरण केंद्र अभियंता प्रवीण पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित मैदान की मंशा से कंपनी द्वारा आगामी 5 मार्च 2021 को वितरण केंद्र स्तर पर समस्या निवारण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समस्त बिजली उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वितरण केंद्र कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु अपनी उपस्थिति देकर समस्याएं प्रस्ताव करें,
