तुम डाल- डाल हम पात – पात
जयसिंहनगर । दामिनी भूमिगत माइंस की चार दीवारों को तोड़कर लाखों का माल किया पार
” तुम डाल डाल-हम पात पात” इस कहावत को चरितार्थ करते हुए सोहागपुर कोयलांचल क्षेत्र में लंबे अरसे से सक्रिय कबाड़ चोरों उनके शोहदों और आकाओं ने दामिनी भूमिगत खदान में चार स्थानों पर दीवारें तोड़ कर या उनमें सेंध लगाकर खदान के अंदर प्रवेश करते हुए लाखों रुपए मूल्य का लोहा चोरी कर एक प्रकार से न सिर्फ जंग का ऐलान कर दिया बल्कि यह चुनौती भी दे डाली है कि बुलडोजर चलाने वाले प्रशासन और पुलिस को जो करना हो कर ले वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले हैं। बंद हो चुकी खदानों से 7 बेरोजगार युवकों की लाशें निकलने के बाद प्रशासन द्वारा अवैध कबाड़ ठीहों के खिलाफ की गई कार्यवाही के तत्काल बाद खदान के भीतर घुसकर कबाड़ चोरी किए जाने की यह घटना वास्तव में जिला एवं पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। यदि इसका समुचित जवाब नहीं दिया गया तो कानून व्यवस्था और शासकीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा का भविष्य क्या होगा इसका अनुमान लगाना शायद किसी के लिए कठिन नहीं है।
फोटो-
धनपुरी । एसईसीएल सोहागपुर एरिया अंतर्गत खैरहा थाना अंतर्गत दामिनी यूजी माइंस में 30 जनवरी की रात अज्ञात कबाड़ चोरों के द्वारा खदान के अंदर प्रवेश कर इलेक्ट्रिक वर्क शॉप, मैकेनिकल वर्कशॉप, फोरमैन वर्कशॉप का ताला तोड़कर चार स्थलों पर दीवाल में सुरंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस कार्रवाई कटघरे में
अमलाई, बंगवार, दामिनी मांइस के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय सिन्हा ने इस संबंध में चर्चा के दौरान बताया कि दामिनी माइंस के अलावा अन्य खदानों में भी आये दिन चोरियां हो रही हैं, खदान में चोर प्रवेश कर चोरी को अंजाम दे रहे हैं जिसकी कई बार रिपोर्ट थाना में की गई लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। दामिनी माइंस में भी बीती रात चोरों के द्वारा खदान में रखे सामानों की चोरी की गई जिसकी रिपोर्ट थाने में दी गई है। चोरी इतनी बढ़ गई है कि नौकरी करना मुश्किल हो गया है। पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक में कहा कि कहते हैं कि मोहाडा बंद कराएं। जो खदाने चल रही है उनमें कबाड चोरी की घटना आज पहली नहीं हो रही है। हर जगह बंद खदान है लेकिन सोहागपुर एरिया जिस तरह से हालात हैं ऐसा कहीं नहीं हुआ है।
53 हजार की चोरी की रिपोर्ट
दामिनी माइंस के खान प्रबंधक जे के गुप्ता ने बताया कि दामिनी माइंस में 53 हजार की चोरी की रिपोर्ट थाना में दी गई है चोरों के द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया इसकी रिपोर्ट खैरा थाना में दी गई है। श्रमिकों ने बताया खदान में स्थित स्टोरों कि दीवाररों को तोड़कर सुरंग बना कर चोरों के द्वारा विद्युत विभाग से तांवा ,इंसुलेटर, पीतल ,स्विच ,व खदान के अंदर से रोलर, केबल, चैनल लाइन, की चोरी,कई कई दिनों से चोर चोरी को अंजाम दे रहे हैं|
घातक हथियारों से लैस
बताया जाता है कि अज्ञात चोर समूह बनाकर घातक हथियारों से लैस होकर खदान में प्रवेश करते हैं, उन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता है। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को डरा धमका हर दिन खदान में हजारों लाखों रूपऐ के कीमती पार्ट्स, केवल आदि की चोरी होती है। प्रबंधन द्वारा चोरी की रिपोर्ट थाने में कई बार दिखाया गया इसके बाद भी चोरी पर अंकुश नहीं लग सका। जिससे चोरों का हौसला बुलंद है|
चोरों का आए दिन खदान में प्रवेश
बताया जाता है कि कबाड़ चोरों के द्वारा 30 जनवरी की रात खदान में चोरी के नियत से प्रवेश किए इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप, मैकेनिकल वर्कशॉप, वर्कशॉप,अन्य वर्कशॉप में ताला तोड़कर प्रवेश कर कीमती सामानों की चोरी मैकेनिकल वर्कशॉप से कीमती पार्ट्स की चोरी की गई इसकी चर्चा कॉलरी कर्मचारियों मे की जा रही है| दामिनी माइंस भूमिगत माइंस में लगातार कई माह से चोरों के द्वारा चोरी का अंजाम दिया जा रहा है कालरी प्रबंधन के द्वारा चोरी की रिपोर्ट थाना में दी जाती है लेकिन चोरी पर अंकुश लगने की बजाय और आए दिन बढ़ते ही जा रही है चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े खदान में प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप के कर्मचारियों ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा आए दिन वर्कशॉप में प्रवेश कर केवल चोरी व कीमती पार्ट्स चोरी की जाती है जिसकी रिपोर्ट प्रबंधन को दी जाती है लेकिन प्रबंधन के द्वारा सही सही रिपोर्ट लिखने में कतराती है जिससे अज्ञात चोरों का हौसला बुलंद है|
खदान बंद होने नौबत
दामिनी भूमिगत मांईस खैरहा थाना से लगा हुआ है फिर भी आए दिन खदान मे चोरी से कालरी प्रबंधन इतना परेशान हो गया कि चोरी के चलते वर्कशॉप में महत्वपूर्ण कार्य ना होने के चलते कोयला उत्पादन प्रभावित हो रहा है |आए दिन केवल ,कीमती आर्ट्स चोरी से प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है अगर चोरी पर अंकुश न लगा तो भविष्य मे खदान बंद करने की नौबत आ सकती है ?
हौंसले बुलंद
चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस प्रशासन हाल ही में बंद धनपुरी भूमिगत माइंस से कबाड़ चोरों दम घुटने से मौत हो गई को लेकर धनपुरी यूजी माइंस को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, कवाड माफिया ठीहा को ढहा दिया गया। वही दामिनी माइंस में चार दीवाल को तोड़कर सुरंग बनाकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। खैरहा थाना क्षेत्र मे आने वाले माइसो दामिनी माइंस, खैरहा माइंस राजेंद्र माइंस में भी चोरों के हौसले बुलंद है।