तुलसी महाविद्यालय में अतिथि विद्वानों को अपमानित करने का आरोप।

IMG-20230303-WA0101.jpg

तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में अतिथि विद्वानों ने अपमानित करने का लगाया आरोप

अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में अतिथि विद्वानों को अपमानित करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार 03 मार्च को तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कार्यरत अतिथि विद्वानों का आरोप है कि महाविद्यालय में आयोजित किसी कार्यक्रम या प्राचार्य की बैठक के समक्ष अतिथि विद्वानों को लालची शब्द से संबोधित करना एवं मंच से यह कहा गया कि कमरा नंबर 10 में बैठे लोग आकर फोटो खिंचा जाएं शब्दों का प्रयोग किया जाने का आरोप लगाया है। इसके पूर्व भी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया इस प्रकार से संबोधित करना अपमान की श्रेणी में आता है जबकि अतिथि विद्वान शासन के द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं अतिथि विद्वान मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं और इस अपमान से कोई घटना घटित होती है तो समस्त जवाबदेही शासन – प्रशासन की होगी। जिसके लिए समस्त अतिथि विद्वानों द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।

 

भूमिका भास्कर देश का विश्वसनीय समाचार                    पत्र एवं चैनल 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!