सागर में जिला स्तरीय मीडिया सेल गठित
भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार की देखते हुए सागर जिले का आम जनता के लिए केन्द्र शासन , म.प्र. शासन तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों एवं नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में सूचना संकलन कर प्रति दिवस जिले के निवासियों के लिए प्रेस बुलेटिन जारी करने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सेल का गठन किया गया है। समिति में श्री वाय.पी. सिंह, प्राचार्य, शासकीय पॉलिटेक्निक सागर मो.नं. 94254 – 36423 2, श्री पूरन लाल प्रजापति, व्याख्याता, शासकीय पॉलिटेक्निक सागर मो.नं. 94254 – 51668, श्री मनोज नेमा, माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल मेनपानी जिला सागर, मो.नं. 87706 – 17263 उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।