बंडा विधायक तरवर सिंह (बंटू भैया ) ने ली विभागीय समीक्षा बैठक, बंडा नगर में पगरा बांध से पेयजल आपूर्ति के लिए हुई चर्चा।
आशीष जैन सागर/ बंडा 7354469594 – स्थानीय तहसील कार्यालय में बंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तरवर सिंह ( बंटू भैया ) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में विधायक तरवर सिंह ( बंटू भैया ) ने कहा कि विभिन्न ग्राम में आग लगने से किसानों की फसल जल गई है । उन्होंने किसानों को उचित एवं अति शीघ्र मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए। वही बंडा एवं शाहगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से निपटने के लिए संबंधित जनपद सीईओ को आवश्यक निर्देश दिए। विधायक तरवर सिंह ( बंटू भैया ) ने बंडा नगर में पगरा बांध से पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकारियों से चर्चा की । समीक्षा बैठक में बंडा बांध परियोजना में प्रवाहित ग्राम के लोगों को रोजगार देने, शाहगढ़ नगर में नदी किनारे गंदगी दूर करने, शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करने सहित पटवारियों को हल्का में नियत दिवसों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। अनुविभागीय अधिकारी शशि मिश्रा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक संचालित विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शशि मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।