दमोह कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 17097 मतों से विजयी , पढ़िए पूरी खबर किसको मिले कितने वोट।
- रिटर्निंग आफिसर श्री राकेश सिंह मरकाम ने दिया प्रमाण पत्र
जितेंद्र राठौर दमोह – आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा क्षेत्र 55 -दमोह की मतगणना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण राठी प्रेक्षक श्री प्रेम प्रकाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत चौहान की मौजूदगी में स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दमोह में प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुई और निर्विघ्न रूप से रात्रि 11 बजे तक 26 राउंड में संपन्न हुई। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर श्री राकेश सिंह मरकाम ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।
निर्वाचन में 22 प्रत्याशियों ने अपनी सहभागिता निभाई और 17097 मतों से कांग्रेसी प्रत्याशी श्री अजय टंडन विजयी घोषित किए गए। कांग्रेस के प्रत्याशी श्री अजय टंडन को 74832 मत, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी भाजपा के श्री राहुल सिंह लोधी को 57735 मत, उमा सिंह लोधी को 3775 मत, कमलेश असाटी को 268 मत, राज पाठक उर्फ राजा भैया को 146 मत, रिचा पुरुषोत्तम चौबे हरि ओम को 363 मत अकरम उर्फ सोनू खान को 119 मत, इंजीनियर अजय भैया को 105 मत,अजय भैया ठाकुर को 115 मत, अजय को 122 मत, अमजद खान को 307 मत, आशीष उर्फ सन्यासी को 158 मत,नवाब खान को 262 मत, मगन आदिवासी को 470 मत, मुन्नालाल को 612 मत, राहुल भैया जी को 1053 मत, राहुल भैया को 702 मत, राहुल एस को 484 मत, वैभव सिंह को 392 मत, केएन शुक्ला एडवोकेट को 116 मत, शंकर जाटव को 174 मत, मोहम्मद सफीक खान को 94 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार डाले गए कुल विधिमान्य मतों की संख्या 142404, इनमें से कोई नहीं मतों की संख्या 720, प्रतिक्षेपित मतों की संख्या 115, निविदत्त मतों की संख्या 0 है।