कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पूनम साड़ी सेंटर के संचालक पर पुलिस ने धारा 188 की कार्रवाई की।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन संयुक्त अमले ने शनिवार को नगर में सख्त रुख अपनाया गया पहले उपयुक्त अमले ने लोगों के आवागमन वाले मस्जिद चौराहे के चारों रास्तों को वेरीकेट लगाकर ब्लॉक किया गया जिससे उपरांत मार्केट में पैदल मार्च भी निकाला गया वहीं तहसीलदार द्वारा बताया गया कि भ्रमण के दौरान पूनम साड़ी वाला और शांति एसोसिएटस की आधी दुकानें खुली पाए जाने पर उपयुक्त दुकानों को तहसीलदार ने जमकर फटकार लगाई और मौके पर दोनों का पंचनामा बनाकर पुलिस कार्रवाई के लिए भेजें गए इसी दौरान तहसीलदार राजीव कहार सीएमओ संतोष रघुवंशी पुलिस बल एवं परिषद का अमला और स्वराज विभाग के पटवारी भी मौजूद रहे पूनम साड़ी सेंटर पर ग्राहकों को अंदर कर कपड़े बेचे जा रहे थे तहसीलदार के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने पूनम साड़ी सेंटर के संचालक संतोष पिता शिखर जैन के विरुद्ध गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर अपराध क्रमांक 137 /21 धारा 188 269 271 भादवि की धारा 51 का प्रकरण पंजीबद्ध किया