सोशल मीडिया में ट्रेंड बनते जा रहे हैं अनुराग झारिया।
सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट 9584995363
सतना।।सीधी जिले में पदस्थ पुलिस विभाग में बतौर पुलिस वायरलेस के जिला प्रभारी 2012 बैच के उप निरीक्षक अनुराग झारिया ने इस कोरोना महामारी के दौर में फेसबुक के माध्यम से साकारात्मक विचारों के लेखन से लोगों के हौसले को बनाए रखने के लिए एक मुहिम चलाई थी, जिसमें उनके द्वारा प्रतिदिन 1 – 2 सकारात्मक पोस्ट प्रेषित की जाती है। इस बात का असर इस कदर हुआ की पूरे भारतवर्ष से हजारों की संख्या में उनके फॉलोवर्स बनते चले गए और अब आलम ये है की उनकी पूरी की पूरी एक टीम तैयार है जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती सविता सिंह राठौर ( क्रिमिनल लॉयर) इंदौर, पंकज तिवारी सीधी, पंकज जैन भोपाल, पत्रकार जयदेव विश्वकर्मा सतना, निपुण जैन दिल्ली, पंकज तिवारी उत्तरप्रदेश, रवि रैकवार जबलपुर, शुभम पांडे लखनऊ आदि उनके एक फेसबुक पोस्ट पर अपने अपने संपर्कों के माध्यम से लोगों को ऑक्सीजन, इंजेक्शन, ICU बेड, प्लाज्मा और ब्लड की तलाश में जुट कर, जरूरत मंद की मदद में लग जाते हैं। अनुराग झारिया द्वारा बस एक पोस्ट फेसबुक में डाले जाने पर तत्काल लोगों की प्रतिक्रिया आने लगती हैं। समाज में मानवता को बनाए रखने की दृष्टि से एक अनोखी पहल के लिए अनुराग झारिया धन्यवाद के पात्र हैं।