पीपरा मे 18+ लोगो के लिए कोरोना बैक्सीन का शुभारंभ, मंत्री का जताया आभार।

अभिषेक दुबे बसिया गंगे

ब्लॉक राहतगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र पीपरा में 18+ लोगो के लिए कोरोना बैक्सीन के प्रथम डोज का शुभारंभ किया गया।
बैक्सीन सेन्टर पीपरा में एएनएम श्रीमति तुलसा साहू ,आशा सुपरवाईजर श्रीमति बिमलेश उपाध्याय एवं उनकी टीम के द्वारा बैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है।बैक्सीन शुभारंभ के अवसर पर जनपद सदस्य अनिल श्रीवास्तव , सरपंच प्रति. महेन्द्र गुप्ता,अबधेश दुबे गुरूअमरा(बाबाजी) संजय कन्हौआउपस्थित रहें।उपस्थित जनपद सदस्य अनिल श्रीवास्तव ने कोविड सेन्टर मे बैक्सीन पहुंचाने पर मंत्री गोबिंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त किया, एवं क्षेत्र के लोगो से जागरूकता के साथ बैक्सीन लगवाने की अपील की है।

पीपरा मे 18+ लोगो के लिए कोरोना बैक्सीन का शुभारंभ, लोगो ने मंत्री का किया आभार व्यक्त।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!