उड़ीसा से लाकर करते थे गांजा की अवैध तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख का गांजा बरामद।
राहुल उपाध्याय कटनी
कटनी। जीआरपी पुलिस में कटनी मुख्य स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों से पूछताछ कर उनके साथ लगेज की जांच में ट्रॉली बैग से 18 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। जीआरपी थाना प्रभारी राकेश पटेल ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमे सतना जिले के अमरपाटन के ताला गाँव निवासी राहुल पटेल (23), व अमरपाटन के गाँव लालपुर निवासी तीरथ प्रसाद रजक (21) ये दोनों युवक स्टेशन के प्लेट फार्म क्रमांक-5 में बुधवार शाम को संदिग्ध लगने पर जीआरपी पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की व इनके लगेज की जांच की जिसमे एक ट्राली बैग से 18 किलो गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछके बताया कि वे गाँजे का फुटकर व्यापार करते है। और गांजा उड़ीसा से लेकर आए है। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। जीआरपी पुलिस मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इसके साथ ही एक टीम गठित कर उड़ीसा के लिए रवाना की गई है। ताकि मुख्य गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया जा सके।