अज्ञात वाहन की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत।
राहुल उपाध्याय कटनी
कटनी। कुठला थाना अंतर्गत कटनी शहडोल बायपास रॉड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बैंक कर्मी की मौत हो गई। घटना के संबंध में कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि विजयराघवगढ़ वार्ड क्रमांक-15 निवासी गोविंद पिता भरत मिश्रा (30) एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थे। हर रोज की तरह गुरुवार सुबह बैंक जाने कटनी बाइक से निकले थे इसी दौरान कटनी-शहडोल बायपास के घटखिरवा के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा व अज्ञात वाहन चालक पर प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।