दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि देकर किया कार्य प्रारंभ।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी । कोविड-19 के कारण दिवंगत हुए अधिवक्ताओं को तहसील कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई । कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने पिपरिया के वरिष्ठ अधिवक्ता विनय मौर्य एवं असीम मौर्य सहित प्रदेश में कोरोना से दिवंगत हुए अन्य अधिवक्ताओं को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जी सी पांडे ने कहा की कोरोना ने हमसे हमारे कई साथियों को असमय ही छीन लिया है इस संकट की घड़ी में सभी अधिवक्तागण दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवार के साथ हैं और हम ईश्वर से विनती करते हैं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें । ज्ञात हो कि बनखेड़ी के अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा की माता जी एवं हरपाल चौधरी की बहन का भी कोरोना से निधन हो गया था । श्रद्धांजलि सभा के दौरान प्रमुख रुप से वरिष्ठ अधिवक्ता जीवन लाल उरहा , पूरन लाल कुशवाहा सृष्टि मोहन गुप्ता,सुरेश बाथरे, गफूर शाह, जितेंद्र शर्मा,जितेन्द्र गढ़वाल,गोविन्द कुशवाहा, योगेश तिवारी,मोहन कुशवाहा आदि उपस्थित थे।