SAGAR : कर्रापुर में शांति समिति की बैठक आयोजित।
संजय सिघई कर्रापुर – पुलिस उप थाना कर्रापुर में शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया। उपथाना प्रभारी यशपाल सिंह भदोरिया ने आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर के लोगों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। बैठक में राकेश जैन, सरपंच डॉ लखन पवार , उपसरपंच रागवेंद्र सिह उपसरपंच , संजय सिघई,बाबा पंचमदास,महेश नेमा बकीलसाब,मुन्नलाल तिवारी सहित ग्राम की दुर्गोत्सव कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।