SAGAR : बंडा में महिला पटवारी के साथ अभद्रता, पटवारी संघ ने एफ आई आर की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

भूमिका भास्कर संवाददाता बंडा – मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील इकाई के द्वारा ग्राम गोदई में महिला पटवारी के साथ हुई अभद्रता के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख है कि बंडा तहसील के ग्राम गोदई में मुख्यमंत्री सम्मान निधि के सत्यापन के दौरान पटवारी ज्योति तेकाम के साथ ग्राम के ही तेज प्रताप सिंह बुंदेला द्वारा अभद्रता कर दी गई। शासकीय कार्य में बाधा अश्लीलता, अभद्रता एवं जातिगत अपमान के साथ देख लेने की धमकी दी गई जिससे पटवारी काफी भयभीत एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञापन में लेख है कि पटवारी वर्ग द्वारा किए जा रहे मुख्यमंत्री सम्मान निधि कार्य की सत्यापन में आए दिन घटनाएं घटित हो रही है जिससे पटवारी वर्ग में सुरक्षा प्रदान कि जाए साथ ही उक्त घटना से सभी पटवारियों में रोष व्याप्त है एवं कार्य करने में परेशानी आ रही है। ज्ञापन में तेज प्रताप सिंह बुंदेला पर एफ आई आर करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में तहसील अध्यक्ष एल आर प्रजापति, आर पी पांडे, प्रमोद जैन, कमलेश जैन, ज्योति तेकाम, मुन्नालाल सेन , राकेश सिघई, मुन्नालाल अहिरवार, मुकेश जैन, हीरालाल अहिरवार आदि मौजूद थे।
