SAGAR : केसली में भाजपा मण्डल द्वारा मनाई गई गाँधी जयंती।

ब्रजेश रजक केसली – भाजपा मण्डल द्वारा गाँधी जयंती समारोह का आयोजन हुआ जिसमें केसली मण्डल के सभी कार्यकर्ताओं ने जनपद पंचायत केसली में बनी गाँधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया साथ ही केसली मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा गाँधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत झाडू लगा कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम में अतुल भाई डेविडया जनपद अध्यक्ष केसली,रामलखन सिंह मंडल अध्यक्ष केसली, विमल डेविडया बरिष्ट नेता, वादल दुबे,सुधीर भाई राजपूत,अबिंका सोनी,प्रीति जैन,बेवी जैन,अनिरूद्ध कटारे,देवेन्द्रे वकील,मनोज लम्बडदार पठा,अशोक,मुन्ना बडकुल,आर डी श्रीवास्तव,गोपाल विश्वकर्मा,सोनू जैन,विमलेश श्रीवास्तव,अतुल भाई राजपूत युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष,सौरभ राजपूत,बिमलेश राय सहित अन्य सभी बरिष्ट नेता,युवा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
