स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष पत्रकार विनोद आर्य को।

    

आशीष कुमार जैन सागर / 7354469894 – प्रख्यात पत्रकार स्व भुवनभूषण देवलिया की स्मृति में स्थापित राज्य स्तरीय सम्मान पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष सागर के वरिष्ठ पत्रकार विनोद आर्य को प्रदान किया जाएगा।विनोद गत पच्चीस वर्ष से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हैं,वर्तमान में सागर में निवास करते हैं। वर्तमान में एबीपी न्यूज़, आकाशवाणी और स्वराज एक्सप्रेस के सवाददाता और तीनबत्ती न्यूज़. कॉम के एडिटर है।

स्व भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्यख्यानमाला समिति,भोपाल द्वारा
यह अलंकरण 7 मार्च को भोपाल में समिति के दसवें समारोह में दिया जाएगा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.के.जी. सुरेश इसके मुख्य अतिथि होगे। इस अवसर पर ‘ पत्रकारिता का लोक दायित्व’ विषय पर विमर्श भी होगा। कोरोना से बचाव के मद्देनजर आयोजन से आनलाइन माध्यम से जुडा जा सकेगा। भुवनभूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति भोपाल के इस विमर्श में प्रो. के.जी. सुरेश, अमर उजाला डिजिटल के संपादक श्री जयदीप कर्णिक तथा भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी प्रमुख वक्ता होंगे। माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया विषय प्रवर्तन करेंगे। कार्यक्रम संचालन भोपाल दूरदर्शन के युवा एंकर आदित्य श्रीवास्तव करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार मित्रों,साहित्य प्रेमियों और आम जन से कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह किया है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!