स्वास्थ मंत्रालय ने दी घर में मास्क बनाने की सलाह
भूमिका भास्कर न्यूज नेटवर्क
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आम लोगों को घर में बने मास्क इस्तेमाल करने की सलाह दी है. स्वास्थ मंत्रालय ने दी घर में मास्क बनाने की सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर बताया है कि ये मास्क कैसे बनाए जाएं.
मंत्रालय ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा घर में बने मास्क पहनना वायरस को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं.

मंत्रालय ने आम लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि जिन लोगों को कोई बीमारी न हों और जिन्हें सांस लेने में दिक़्क़त न हो वो घर में बने मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=829287&disid=36
सलाह में कहा गया है कि ख़ासकर घर से बाहर निकलने पर इस तरह के मास्क पहनना मददगार साबित होगा.https://bhumikabhaskar.com/03/04/2020/537/