जिले में आने जाने वालों से की जा रही पूछताछ,फालतू घूमने वाले अब होंगे अंदर।
सचिन कुमार मिश्रा पंन्ना
पंन्ना जिले में लोगो के आने जाने में जिला के कलेक्टर श्री संजय मिश्रा के आदेशानुसार 6 मई तक जनता कर्फ्यू लागू किया गया है कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के लोगो से अपील भी की गयी थी की अतिआवश्यक कार्य होने पर ही आप घर से बाहर निकले उसको मध्ये नजर रखते हुए आने जाने वाले लोगो से पूछताछ करके फालतू घूमने वालो पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो लोग अगर जनता कर्फ्यू का पालन नही कॉफी या फालतू घूमने से वाज नही आते तो तो उनके ऊपर जायज कार्यवाही की जायेगी साथ में लोगो की निगरानी का ड्रोन से निरंतर जारी है इसको लेकर पंन्ना sp धर्मराज मीणा से बात की गई तो उन्होंने जिले में जागरूकता का स्तर बहुत अच्छा बताया जो पंन्ना के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है