देवरी में हुआ कोविड केयर सेंटर निरीक्षण, 50 बेड क्षमता का आइसोलेशन सेंटर बनाने का भी निर्णय।
प्रवीण पाठक देवरी – ADM Addl SP सर् द्वारा कोविड केअर सेंटर देवरी एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, साथ ही देवरी के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई..
SDM द्वारा CCC की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया, एवं निकट भविष्य की तैयारियों के बारे में अवगत कराया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की फीवर क्लिनिक एवं पॉजिटिव मरीज़ को दी जा रही मेडिकल किट के संबंध में अवगत कराया.. SDOP द्वारा देवरी में कोरोना curphew के पालन में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया..साथ ही संचालित किये जा रहे कोरोना कण्ट्रोल रुम की जानकारी भी दी गई।
देवरी प्रशासन द्वारा 50 बेड क्षमता का आइसोलेशन सेंटर बनाने का भी निर्णय लिया गया..जिनमे बिना लक्षण वाले और जिनके यहा isolation की सुविधा नही उनको रखा जायेगा।
ADM, ADDL SP द्वारा प्रशासन तथा जनसहयोग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।