महामारी में मदद के लिए बढ़े हाथ, ग्रामीण क्षेत्रों में फीवर SARI/ILI की रोकथाम हेतु शुभम तिवारी ने 2000 मेडिसिन किट वितरण हेतु जिला प्रशासन को सोपी।

सतना सवांददाता जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट 9584995363
सतना।।कोरोना की इस विपदा में शासन और प्रशासन तन्मयता के साथ काम कर रहा है कोविड की रोकथाम के लिए शासन द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में जनप्रतिनिधि भी कोरोना की इस लड़ाई में जीत के लिए अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष शुभम तिवारी जी ने आज ग्रामीण क्षेत्रों में फीवर/SARI/ILI की रोकथाम हेतु 2000 मेडिसिन किट का सहयोग जिला प्रशासन को किया है । कुल सहयोग का मूल्य लगभग 1.25 लाख है ।
इस विकट महामारी के समय श्री तिवारी के द्वारा किया गया सहयोग की जिला प्रशासन ने सराहना की है। श्री शुभम तिवारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कोरोना की इस लड़ाई में हम सबको आंगे आना होगा। और कहा कि अगर इसी तरह से सारा देश एकजुट होकर कोरोना के खिलाफ काम करे तो वो दिन दूर नही जब हम कोरोना से जंग जीत जाएंगे। और हम सभी को सभी की जरूरत है।
