छोटी अयोध्या के रूप में पहचान मिलेगी अब खजुरिया ग्राम को, संतो ने की घोषणा
धूमधाम से हुई राघवेंद्र सरकार की प्राणप्रतिष्ठा, झलका धर्मिक उल्लास
बड़ावदा । शिरीष सकलेचा
समीप ग्राम खजुरिया में सप्त दिवसीय श्री राम मारुती महायज्ञ एवं श्री राम जानकी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा 3 मई को क्षेत्र के जाने-माने संत 1008 श्री श्री मंगल दास जी त्यागी के हाथों से संपन्न हुई । शुभ मुहूर्त में भगवान विराजमान हुए।इस अवसर पर मौजूद संतो द्वारा खजुरिया गांव का नाम “छोटी अयोध्या” के रूप में नामंकित किया गया। तत्पश्चात गांव में धूमधाम से राघवेंद्र सरकार की शोभायात्रा नगर भ्रमण पर निकली। इस दौरान पूरे गांव को भव्य रूप से सजाया गया। घर-घर रंगोली बनाई गई, घर-घर दीपक जलाए गए। यात्रा के दौरान नागदा से पधारे महामंडलेश्वर संत 1008 श्री श्री नारायण दास जी महत्यागी, महंत योगाचार्य सुधाकर पुरी जी महाराज व अन्य साधु संत मौजूद रहे। विगत 7 दिनों से रात्रि कालीन कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय ओजस्वी कवि वक्ता मुकेश मोलवा इंदौर, राष्ट्रीय संत डॉ मिथिलेश नागर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड, व दिल्ली के कपिल नीलकंठ ग्रुप के कलाकारों द्वारा मनमोहक आकर्षक झांकियों पर नृत्य पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहा।
2016 से हुई शुरुआत—
ग्राम वासियों ने एक भव्य मंदिर बनाने की योजना बनाई थी जिसमें सभी ने तन मन धन से सहयोग देने का संकल्प लिया था । समाजसेवी नेपाल सिंह डोडिया ने बताया कि नव निर्माणाधीन राम मंदिर निर्माण का कार्य वर्ष 2016 में प्रारंभ हुआ था। लगभग 6 वर्ष क़ाम चला और अंततः 3 मई 2023 को राघवेंद्र सरकार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ कार्य पूर्ण हुआ। इस मंदिर निर्माण के कार्य में सतत् रूप से कई कठिनाइयों व व्यवधान भी आये मगर राम कृपा से निजात पाते हुए इस मंदिर को भव्यता प्रदान हुई एवं निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। प्रतिष्ठा आचार्य पंडित कपिल पौराणिक बड़ावदा द्वारा की गई। अंतिम दिवस पर श्री आचार्य रामस्वरूप जी महाराज द्वारा धर्म समाज व राष्ट्र जागरण के व्याख्यान के साथ देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ। इस पूरे कार्यक्रम में राम भक्तों की टोली छोटी अयोध्या खजुरिया सक्रिय रूप से पूरे समय राम जी के काज में लगी रही। पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत आदि जनप्रतिनिधियों ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। समिति ने सभी सहयोगीयो का आभार माना।