बंडा में जनपद पंचायत सीईओ सुरेंद्र कुमार खरे ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य कार्यों का किया निरीक्षण
टीकाराम साहू बंडा – ग्राम पंचायतों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य रोजगार योजना के कामों का जायजा लेने जनपद पंचायत सीईओ सुरेंद्र कुमार खरे ने ग्राम पंचायत निमोन, सेसई, कलरहो , झारई का निरीक्षण किया । जनपद पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतो मे चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित को बख्शा नहीं जाएगा। निरीक्षण के दौरान महिला मिस्त्री का कार्य करती हुई मिली तो जनपद सीईओ ने उसके काम की सराहना करते हुए उसकी अधिक प्रशंसा की एवं आगामी उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर सचिव प्रकाश मिश्रा, धनप्रसाद तिवारी, चंन्दकांत नामदेव, ग्राम पंचायत नीमोन सरपंच कल्याण सिह, सचिव जगमोहन सिंह, सेसई सरपंच राजेंद्र सिंह, सचिव अनूप रावत , जीआरएस अभिषेक ,सचिव अमूल सिह ,जी आर एस मंगेश उपस्थित रहे।