कोरोना बचाव हेतु घर घर जाकर मनीष पटेल द्वारा किया जा रहा है लोगों को जागरूक।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी = जहां सारा देश कोरोना महामारी से परेशान है वही अपने गांव को कोरोना महामारी से बचाने ग्राम के युवकों द्वारा किल कोरोना अभियान के अंतर्गत ग्राम निभौरा में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है वही युवा मनीष पटेल की टीम द्वारा व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर ग्राम के व्यक्तियों को सर्दी खांसी सिर दर्द बुखार सांस लेने में तकलीफ आदि की जानकारी ली जा रही है वही मनीष पटेल द्वारा कहा गया कि गांव के किसी भी व्यक्ति को सर्दी जुखाम बुखार या गंभीर लक्षण वाले मरीज स्वास्थ्य विभाग ग्राम कोटवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सूचित करें वही मनीष पटेल द्वारा खुद के व्यय पर गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव एवं माक्स का वितरण किया गया गांव वालों को मनीष पटेल ने संदेश दिया कि जब बहुत जरूरी कार्य हो तब ही घर से बाहर निकले एव मास्क का उपयोग जरूर करें ओर 2 गज की दूरी बनाकर रखें साबुन से बार-बार हाथ धोएं एवं सैनिटाइजर का उपयोग करें ग्राम के युवकों द्वारा इस पहल से कोरोना को ग्राम से मुक्त रखा जा सकता है इस मौके पर मुख्य रूप से युवा मनीष पटेल, राजेंद्र आम्रवंशी, कैलाश ठाकुर, मंटू ठाकुर, संजू यादव, संगीता सोनवंशी, मंजू ठाकुर, हरिगोविंद सिंह, माखन सिंह, आदि युवाओं का सहयोग मिला
