कोरोना संक्रमण के कहर को रोकने के लिए देशभर में प्रतिदिन 1 करोड़ वैक्सीन लगाए जाएं ।
आशीष जैन सागर/7354469594
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर दीपक सिंह को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा
भूमिका भास्कर न्यूज सागर/ देश में कोरोना संक्रमण के कहर को रोकने के लिए देशभर में प्रतिदिन 1 करोड़ वैक्सीन लगाए जाने की मांग को लेकर शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर दीपक सिंह से मुलाकात कर राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के भाजपाई करण पर आपत्ति उठाई। वही वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने कलेक्टर दीपक सिंह से विभिन्न जन हितेषी मुद्दों पर भी चर्चा की।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंची जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र रक्षा कवच है। लेकिन आबादी के हिसाब से सागर समेत देशभर में वैक्सीनेशन की गति अत्यधिक धीमी है। उन्होंने संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कहा कि पहली और दूसरी लहर को झेलने में आम जनमानस बुरी तरह टूट चुका है। और अब वह किसी तीसरी लहर को झेल पाने में मानसिक रूप से तैयार नहीं है। कलेक्टर से चर्चा में उन्होंने छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायियों के आर्थिक हितों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की और उन्हें संरक्षण देने की जरूरत बताई।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने को लेकर बनाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी के स्वरूप पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल कर उनसे भी सुझाव लिए जाना चाहिए। वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ने राशन परचीओं और फ्री राशन वितरण में अनियमितताओं को दूर करने की बात की। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर इसकी गति तेज करने की मांग की। इस दौरान अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष अजय अहिरवार आदिल राईन तथा शुभम उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू को अनलॉक किए जाने को लेकर जनता की सुरक्षा के साथ-साथ व्यवसाई वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाएंगे। वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने संबंधी सौंपे गए ज्ञापन को कार्यवाही के लिए माननीय राष्ट्रपति जी की ओर भेजा जाएगा।