16 साल से फरार आरोपी को नोहटा पुलिस ने पकड़ा।

0
img_1661230236226_667.jpg

img_1661230236226_667.jpg

16 साल से फरार आरोपी को नोहटा पुलिस ने पकड़ा

 

नोहटा – दमोह जिले के नोहटा थाना में दर्ज अपराध क्रमांक ? मैं 16 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को नोहटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि, थाना नोहटा के अपराध क्रमांक 273/ 07 एवं माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 3690/07 धारा 498a ,506 34 भारतीय दंड संहिता 3/4 दहेज एक्ट में 16 साल से फरार चल रहे आरोपी शेख मोहम्मद, पिता शेख हुसैन उम्र 32 वर्ष निवासी कैंट, जिला सागर को, नोहटा पुलिस द्वारा सागर से गिरफ्तार किया गया है। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था, जिस पर दमोह पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹1000 का इनाम उद्घोषित किया गया था गिरफ्तारी उपरांत माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!