नर की सेवा ही नारायण की सेवा है ,एसईसीएल नौरोजाबाद ने सोपे 179.58 लाख रूपये ।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया – नर की सेवा नारायण की सेवा है। अर्थात जिसने नर की सेवा में खुद को समर्पण कर दिया उसने नारायण की सेवा कर ली। कोविड महामारी से कोई वर्ग अछूता नही रहा है।
ऐसे में जहां एक ओर कोरोना वालेन्टियर , समाज सेवियो ने कोविड से लडने हेतु आगें आकर लोगों की सेवा की, वही दूसरी ओर एसईसीएल नौरोजाबाद ने भी कोविड की तीसरी लहर से आम जनो को बचाने तथा सरकारी स्कूलो मे स्मार्ट क्लास के लिए 179. 58 लाख रूपये की स्वीकृति का पत्र कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपा है।
एसईसीएल नौरोजाबाद के जनरल मैनेजर हेमंत शरद पाण्डेय ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर से आम जनो का जीवन अस्त व्यस्त न हो इसके लिए 25 लाख रूपये की स्वीकृति का पत्र कलेक्टर उमरिया को सौंपा गया है इसके साथ ही एसईसीएल नौरोजाबाद क्षेत्रांतर्गत सरकारी स्कूल जो एसईसीएल नौरोजाबाद के 25 किमी के अंदर आती है , वहां स्मार्ट क्लास प्रारंभ करने के लिए 154. 58 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति का पत्र सौपा गया।
इस अवसर पर एरिया पर्सनल मैनेजर ए के श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर पर्सन समरांत पाण्डेय, अस्ंिटेंट मैनेजर अरिहंत पगरिया , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा उपस्थित रहे।