जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद द्वारा सामूहिक श्रद्धांजलि आयोजित।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट

होशंगाबाद

कार्यक्रम मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने पहुंच कर होशंगाबाद जिले में कोरोना से हुई कांग्रेस परिवार एवं जिले के अन्य परिवारों मैं जो जनहानि हुई है! ऐसे परिवारों का समस्त जिले कांग्रेस वासियों ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

इस सामूहिक श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी ने कहा जिनके परिवारों में क्षति हुई है अब हम सब मिलकर उनके परिवार के हर सुख-दुख हर परिस्थिति में आगे बढ़कर उनका सहयोग करें!

यही सही श्रद्धांजलि उन परिवारों के प्रति हमारी होगी! यही मेरा अथक प्रयास है!

जिला कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने बताया कि होशंगाबाद जिले से लगभग 50 कांग्रेस परिवार में इस कोविड से क्षति पहुंची है! उसकी सूची संलग्न है!

सामूहिक श्रद्धांजलि मैं जिले भर से उन परिवारों के सदस्य उपस्थित थे जिनके यहां कोविड-19 से क्षति पहुंची!

श्रद्धांजलि सभा में मां नर्मदा से प्रार्थना की गई और 2 मिनट मौन रखा गया!

ईश्वर से कामना की गई कि इन परिवारों में दुख सहने की क्षमता दे एवं ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दे सामूहिक सभा में कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे!

जिन्होंने यह संकल्प लिया कि हम सब मिलकर हर परिस्थिति, सुख-दुख में आगे बढ़कर उनका हर संभव सहयोग करेंगे!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!