अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ वृक्षारोपण व सीसी सड़क का भूमिपूजन।

बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट

चौरई – जिला पंचायत उपाध्यक्ष,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र रघुवंशी के द्वारा ग्राम धमनिया में सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन एवं अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा ग्राम पोनिया, पंचगाव, धमनिया, व बम्हनी लाला में पौधारोपण किया गया।
श्री शैलेन्द्र रघुवंशी ने कार्यक्रम दौरान कहा की आज अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा पौधा लगाए गए। भारत की अधिकांश जनसंख्या गांवों में बसती है। इसलिए भाजपा ग्रामीण विकास को ही प्राथमिकता देती है ताकि देश का विकास तीव्र गति से संभव हो। भाजपा सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष वीरपाल इनवाती,दीपक किशोर तिवारी,अनिल रघुवंशी,सारंग रघुवंशी,सत्यनारायण चोरिया,प्रवीण साहू, गिरजानंदन सनोडिया,विजेंद्र रघुवंशी,उद्देसिंग ठाकुर,रामकुमार साहू, रामदयाल रघुवंशी, रामदास रघुवंशी, सत्यनारायण रघुवंशी ,हरिओम पटेल ,रज्जन रघुवंशी, अजय पटेल, मुन्ना पटेल, पोहोप भलावी,बंटी पटेल ,रामप्रसाद पटेल,जीवन पटेल,हीरासिंग पटेल,धनराम पटेल,बलराम पटेल,नारायण पटेल,दीपक रघुवंशी,पालसिंग रघुवंशी समेत समस्त कार्यकर्ता बंधु, ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!