उमरिया : भीषण सड़क हादसे में सड़क किनारे बना मकान छतिग्रस्त।

उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
लालपुर स्थित हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में जहां सड़क किनारे बने मोतीलाल चौधरी का मकान छतिग्रस्त हो गया वही घर के सामने खड़ी 3 मोटर साईकिल भी कैप्सूल वाहन की चपेट मे आ गई॥ हादसे कारण हाईवे पर फैली निर्माण सामग्री को माना जा रहा है॥ वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 4687 मंगठार से राखड़ लोड कर मैहर जा रहा था, चालक की माने तो सड़क पर खड़ी गाय को बचाने और सड़क की दूसरी तरफ फैली निर्माण सामग्री के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ और विद्युत पोल को तोड़ते हुए घर जा घुसा, जिससे मकान छतिग्रस्त हो गया वही घर के सामने खड़ी तीन मोटरसाइकिल भी वाहन के चपेट में आ गई॥ घटना में चालक फंस गया था, जिसे स्थानीय जनो की मदद से बमुश्किल निकाला गया॥ हालांकि घटना में किसी की जनहानि नही हुई है॥ गौरतलब है कि हाईवे के किनारे होने वाले निर्माण कार्यो में निर्माण सामग्री सड़क पर फैला दी जाती है जिसके कारण आये दिन ऐसे हादसे हो रहे है, जिला प्रशासन को चाहिए कि हाईवे पर फैली निर्माण सामग्री को जब्त करके कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे हादसों पर कमी लाई जा सके॥
