नर्सिंग छात्र संगठन सागर ने किया नर्स एसोसिएशन की हड़ताल का नैतिक समर्थन।

आशीष जैन सागर / 7354469594
सागर : जिले के साथ साथ पूरे मध्य प्रदेश में नर्सेज कर्मियों की हड़ताल जारी है सभी सामाजिक संघटन के साथ साथ प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी इन मांगो का समर्थन करते है ओर सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्य करने वाले स्टाफ का ओर सरकारी नर्सिंग स्टाफ का पूरा समर्थन है ओर नर्सिंग जिला अध्यक्ष राहुल चौरसिया ने सभी से अपील भी की। सभी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस के साथ अपना विरोध प्रदर्शन करें एवं अपनी मांगें शासन से मनवा एंगे ओर जो कुछ कारण बस स्थल पर नहीं है सकते तो डिजिटल माध्यम से भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर सभी का मनोबल बढ़ा सकते है ओर सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के स्टाफ यदि आंदोलन में नहीं जा सकते तो काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन कराएं और आज ही वह समय है जब हम अपनी बात सरकार से मंगवा सकते हैं क्योंकि प्रदेश स्तर पर नर्सिंग की। की मांगें मानी जाएंगी ओर सभी माग जायज है इस
महामारी में जब सभी ने योगदान दिया तो सरकार को भी सोचना चाहिए ओर पत्रकारवार्ता में बताया कि कई वर्षों से नर्सेस की लंबित मांगों को लेकर नर्सिंग संघटन ओर नर्सेस एसोसिएशन लगातार शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है पर शासन द्वारा नर्सेस की मांगों पर आश्वासन तो कई बार दिए गए परन्तु आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ अब जबकि शासन प्रशासन के साथ आम नागरिक भी इस बात को अच्छी तरह से मान चुके हैं कि कोरोना काल में नर्सेस ने एक अवतार के रूप में मरीजों की सेवा की, अपने घरों से दूर रहीं, अपने छोटे बच्चों को छोड़ा पर अपने कर्तव्य से विमुख नहीं हुई उनकी इस कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए शासन को उनकी मांगों पर विचार कर उनका मांगों का निराकरण करना चाहिए यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है , अतः हम आम जनता से भी यह आग्रह करते हैं कि वह हमारी उचित मांगों को अपने अपने माध्यम से शासन व प्रशासन को अवगत कराएं, क्योंकि नर्सिंग संघटन ओर नर्सेस एसोसिएशन मध्य प्रदेश नहीं चाहता की इस आपातकाल में हड़ताल जैसा या काम बंद करके आंदोलन करें जिससे आमजन को परेशानी हो परंतु यदि शासन व प्रशासन ने हमारी मांगों को हमेशा की तरह नजर अंदाज किया तो हमें मजबूरन काम बंद कर हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसके लिए हम मध्य प्रदेश के आम और खास जन से बहुत ही विनम्र तरीके से हाथ जोड़कर माफी चाहते हैं तथा समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध करते हैं कि हमारे हड़ताल में जाने से पहले वह हमारी मांगों को शासन तक जरूर पहुंचाएं क्योंकि हमेशा ऐसा होता है कि हमारे हड़ताल पर जाते ही हमारे ऊपर कोर्ट के द्वारा दबाव बनाने की कोशिश की जाती है हमारा सभी सामाजिक संगठनों से अनुरोध है हम नर्सेस बहनों और भाईयों का साथ दें एवं हमारी न्याय संगत मांगों को शासन तक पहुंचाए
जैसे आप सभी (समाजिक संगठन) हमें हड़ताल पर जाने से रोकने के लिए हमारे ऊपर दबाव बनाते हैं वैसे ही हमारी न्याय संगत मांगों के निराकरण हेतु हमारा साथ दें एवं सरकार के समक्ष हमारा पक्ष रखें इसके लिए मध्य प्रदेश की समस्त नर्सेस आपकी आभारी रहेंगी ।
नर्सेस की मांगे इस प्रकार है :-
- उच्च स्तरीय वेतनमान 2 ग्रेड अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जावे I
- पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू की जावे I
- कोरोना काल में शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ-साथ 15 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जावे I
- कोरोना काल में शासन स्तर पर जितनी भी घोषणाएं की गई उन पर अमल नहीं किया गया कोविड-19 में नर्सेस को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतन वृद्धि का लाभ उनकी सैलरी में लगाई जावे I
- 2018 के आदर्श भर्ती नियमों में संशोधन करते हुए 70% 80% एवं 90% का नियम हटाया जाए एवं प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जावे I
- शासकीय कॉलेजों में सेवारत रहते हुए नर्सेस को उच्च शिक्षा हेतु आयु बंधन हटाया जाए एवं मेल नर्स को समान अवसर दिया जावे I
- कोरोना काल में अस्थाई रूप से भर्ती की गई नर्सेस को नियमित किया जावे एवं प्राइवेट कंपनियों से लगाई गई नर्सों को भी उनकी योग्यता अनुसार नियमित किया जावे कोरोना काल में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता I
- मध्य प्रदेश में कार्यरत नर्सेस को एक ही विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जावे I
- वर्षो से लंबित पड़ी पदोन्नति को शुरू करते हुए नर्सेस की पदोन्नति की जाए और नर्सेस को डेजिग्नेशन प्रमोशन दिया जावे एवं अन्य राज्यों की तरह नर्सेस के पद नाम परिवर्तित कर नर्सिंग ऑफिसर एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर किए जावे I
- मेल नर्स की भर्ती पुनः आरंभ की जावे I
सरकर से निवेदन है सभी मागे जायज है ओर सभी माग जल्दी मानी जाए
