जिले में दुग्ध समितियों के गठन कार्य हेतु किया जा रहा डोर-टू-डोर सर्वें।
शहडोल से सत्येन्द्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
शहडोल : कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शहडोल संभाग में दुग्ध सहकार अभियान चलाया जा रहा है। प्रबंधक दुग्ध संघ शहडोल एस.के. सोनी ने जानकारी दी है कि, दुग्ध सहकार अभियान के अन्तर्गत शहडोल जिले में दुग्ध बाहुल्य ग्रामों के दुग्ध उत्पादक पशुपालकों एवं निजी डेयरी मालिकों की बैठकों का आयोजन कर लोगों को दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से कार्य करने के लाभों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध बाहुल्य ग्रामों में दुग्ध सहकारी समितियों एवं दुग्ध मार्गों का गठन किया गया है एवं निष्क्रिय समितियों को सक्रिय किया जा रहा है। एस.के सोनी ने बताया कि शहरी क्षेत्र शहडोल में 10 सॉची मिल्क पार्लर को संचालित करने के लिए नगरपालिका से अनुमति प्राप्त की गई है तथा जनपद पंचायत ब्यौहारी में दुग्ध संग्रहण हेतु दुग्ध शीत केन्द्र मऊ के अन्तर्गत दो बुढवा महिला एवं बनासी नवीन समितियां गठित की गई है, इसके साथ ही मऊ दुग्ध समिति को कार्यरत किया गया है। उन्होंने बताया कि सॉची मिल्क पार्लर संचालक नियुक्ति हेतु स्वरोजगार आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया है कि जिला मुख्यालय से दूरस्थ स्थित ऐसे ग्रामों का चयन कर जहां दुग्ध संकलनकर्ता की पहुंच न हो जिससे ग्रामों से अतिशेष दूध और दुग्ध संघ को प्राप्त हो सके इन ग्रामों में विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत दुधारू पशु उत्प्रेरण का कार्य भी कराया जाना है। उन्होंने बताया कि, जिले में दुग्ध समितियों के गठन कार्य हेतु जैतपुर एवं गोहपारू क्षेत्र के ग्रामों में डोर-टू-डोर ग्राम सर्वेक्षण का कार्य भी किया जा रहा है।