SAGAR: बंडा में आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही पर ग्राम पंचायत बीजरी सचिव गनपत सिंह निलंबित।


भूमिका भास्कर संवाददाता बंंडा – जिला खाद्य नियंत्रक सागर द्वारा प्रस्तुत जनपद वार एम राशन मित्र पोर्टल, पर राशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की आधार सीडिंग की प्रगति के अवलोकन करने पर पाया गया कि ग्राम पंचायत बीजरी जनपद पंचायत बंडा अंतर्गत लक्ष्य 147 के विरूद्ध मात्र 26 हितग्राहियों की आधार सीडिंग की गई है, जो कि लक्ष्य का मात्र 17 प्रतिशत है। जबकि उपरोक्त कार्य हेतु विगत एक माह से नियमित रूप से जिलाध्जनपद पंचायत द्वारा समयावधि मे ंकार्य पूर्ण करने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया गया है। उपरोक्त कार्य में लापरवाही बरतने हेतु श्री गनपत सिंह, सचिव ग्राम पंचायत बीजरी को दोषी पाया गया है। श्री गनपत का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों एवं कत्र्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ-साथ वरिष्ठ कार्यालय के आदेशोंध्निर्देशों की अवहेलना एवं उक्त महत्वपूर्ण कार्य में रूचि न लेने को प्रदर्शित करता है।
अतः म0प्र0 पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 अनुसार श्री गनपत सिंह, सचिव ग्राम पंचायत बीजरी जनपद पंचायत बंडा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबंन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बंडा रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।    

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!