प्रधानमंत्री आवास में सन्डर्सन कंपनी की भूमि बनी हितग्राहियों के लिए रोड़ा, टूटता नजर आ रहा घर का सपना, कलेक्टर से लगाई गुहार
राहुल उपाध्याय कटनी। विजयराघवगढ़ के अमहेटा गाँव मे प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियो को सपना टूटता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार अमेहटा गाँव मे दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों को उनकी पात्रता के अनुसार आवास स्वीकृत किए गए थे लेकिन आवास जिस भूमि पर बनाए जाने है। उस भूमि को ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव सन्डर्सन कंपनी की बता कर उन्हें अपात्र कह रहे है। वही हितग्राही आशा पति दादू आदिवासी का कहना है जिस भूमि को सन्डर्सन कंपनी की भूमि बताया जा रहा है उस भूमि पर वे पीढ़ियों से काबिज है। और मकान बना कर निवास कर रहे है। वही सभी के घरों में शासन के दौरा शौचालय भी बनाए गए है। दूसरी ओर कम्पनी के कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा कोई स्टे आर्डर नही लिया गया है। हितग्राहियों का कहना है कि पात्र होने और मकान स्वीकृत होने के बाद भी उनका घर बनाने का सपना टूटता नजर आ रहा है। हितग्राहियों ने कलेक्ट्रेड कार्यालय पहुँच उन्हें आवास के लिए अलग से भूमि स्वीकृत कराने की गुहार लगाई है।