आईपीएल मैच में लग रहा था लाखो का दांव, चार युवक पुलिस गिरफ्त में दो लैपटॉप व मोबाइल फोन जप्त।
राहुल उपाध्याय कटनी। मुंबई इंडियन और सनराईज हैदराबाद टीम के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के आरोप में माधवनगर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक युवक शहडोल का है जबकि तीन युवक कटनी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक एसके शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई है।
पुलिस ने बताया 3 नवंबर की रात मुखविर द्वारा सूचना दी गई की जय माँ बेकरी के पास बने मकान ग्राम इमलिया में कुछ लोग आई पीएल क्रिकेट सट्टे का मोबाईल व लेपटॉप के माध्यम से दाव लगाकर हार जीत का अवैध लाभ अर्जित कर रहे है ।
सूचना पर थाना प्रभारी थाना माधवनगर अपने हमराही स्टाफ के साथ जाकर तत्काल कार्यवाही की। निर्धारित स्थान पर नितेश जायसवाल निवासी ग्राम सिरौजा खैरहा शहडोल, जिमी पंजवानी निवासी नई बस्ती, रवि मोटसिंघानी निवासी कैरिन लाईन माधवनगर व रामदास खत्री निवासी बंगला लाईन माधवनगर मुंबई इंडियन व सनराईज हैदराबाद टीम के बीच आईपीएल 20-20 का क्रिकेट मैच लाईव में अपने एक लैपटॉप एचपी कंपनी , एक लेपटाप लेनोवो कंपनी, एक कैल्क्यूलेटर , 04 मोबाईल , दो कॉपी, दो डॉट पैन में हार जीत का सट्टे का दाव लगा रहे थे ।
चारो आरोपियो से सामग्री व नकदी 20 हजार रुपए जप्त किए गए हैं। कार्यवाही में थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे, उप निरीक्षक पंकज शुक्ला, उनि नीरज दुबे ( सायबर ), आरक्षक महेन्द्र दुबे, अजय मेहरा, भुवनेशवर बागरी, गोविंद पड़रहा , नीरज पान्डेय, कमलकांत यादव , रमाकांत तिवारी , अरविद कुशवाहा , प्रशांत ( सायबर ) , सत्येन्द्र राजपूत (सायबर) की भूमिका रही। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरष्कृत करने की घोषणा की गई है ।