कोरोना काल में आदिम जाति कल्याण विभाग के अधीक्षक एंव शिक्षा विभाग के शिक्षको के लिए भी का जाए नि:शुल्क करोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था
सचिन कुमार मिश्रा पन्ना – करोना काल कोविड19 महामारी में प्रशासन द्दारा लगाए गए लाकडाउन में प्रशासन एंव स्थानीय प्रशासन द्दारा सभी छात्रावासों व कुछ स्कुलो को करोना मरीज सेंटर फीवर क्लीनिक, आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था जिसमें पन्ना जिले के सभी अधीक्षकों एंव शिक्षा विभाग के शिक्षको कि आइसोलेशन सेंटर में पंजीयन करने एंव बाहर से आए मजदुरो एंव जनता खाने रहने की व्यवस्था में ड्युटी लगाई थी ,लेकिन आज दिनांक तक छात्रावास अधीक्षकों एंव ड्युटी में लगे शिक्षकों के लिए अब तक निःशुल्क कोरोंना वैक्सीन लगाने की कोई व्यवस्था नहीं कि गई ।म.प्र.ट्रायवल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय अध्यक्ष श्री डी के सिंगौर जी प्रांतीय उपाध्यक्ष पं संजय शुक्ला जिलाध्यक्ष पं दिनेश मिश्रा, पं राजभान नागयच संरक्षक ,बी एस राजपुत वरिष्ठ अधीक्षक , संघमित्रा अहिरवार महिला जिलाध्यक्ष वर्षा सोनी उपाध्यक्ष वंदना पटेरिया उपाध्यक्ष ,रश्मि दीक्षित ब्लाक अध्यक्ष सुनीता वर्मा ब्लाक अध्यक्ष कृष्णा सोनी उपाध्यक्ष , बिहारी वर्मा उपाध्यक्ष रतिराम पटेल ब्लाक अध्यक्ष शिवदर्शन अहिरवार उपा़ध्यक्ष लखनलाल प्रजापति उपाध्यक्ष , वीरेंद्र पाल संभागीय उपाध्यक्ष ,शिवरतन पटेल उपाध्यक्ष आदि शिक्षक अधीक्षक साथि ने शासन से मांग करते हुए बताया कि कोविड 19के दौरान सभी शिक्षक अधीक्षक साथी पुरी निष्ठा ईमानदारी के साथ गर्मी एंव बरसात के मौसम में भी अपना कर्त्तव्य मानकर राष्ट्रीय आपदा में शासन प्रशासन के साथ खड़े रहे और ड्युटी दिन रात करते रहे ।इसके चलते करोना में बहुत से शिक्षक अधीक्षक असमय ही काल के ग्रास बन जान गवां दी लेकिन वर्तमान में शासन द्दारा कोविड 19की वैक्सीन लगाने की व्यवस्था नहीं कि है ।शासन के निर्देशानुसार जुलाई 2020 से शिक्षक ग्राम तथा नगर के बच्चों की मोहल्ला क्लास का संचालन अनवरत रुप से वर्तामान में करते आ रहे हैं सीनियर छात्रावास भी अब खोल दिए गए हैं और सीधे तौर पर ग्राम तथा नगर के छात्रों के पालक अभिभावक से संपर्क में बन रहे हैं ।ऐसे में शासन से मांग है कि करोना में डयुटी में लगे सभी शिक्षक अधीक्षक को भी निशुल्क टीकाकरण कराया जाए। *पन्ना जिले में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन करोना के मामले सामने न आ रहे हों ऐसे में सभी लोगों को सावधानी से रहने की जरुरत