लिटिल स्टेप्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में बघेली फिल्म अभिनेता अविनाश तिवारी होंगे शामिल।

IMG-20230304-WA0160.jpg

लिटिल स्टेप्स स्कूल अनूपपुर में बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी का हो रहा आगमन

अनूपपुर –  लिटिल स्टेप्स स्कूल के 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एक प्रख्यात अभिनेता अविनाश तिवारी का आगमन हो रहा है। ऐसा पहली बार होगा की अनूपपुर में विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किसी अभिनेता का आना हो रहा है। इस संबंध में स्वयं अभिनेता अविनाश तिवारी ने एक वीडियो के माध्यम से जानकरी दी है और स्कूल प्रशासन भी उनके आगमन पर जोर – शोर से तैयारी में लगा हुआ है। हास्य कलाकार अविनाश तिवारी बच्चों का मनोबल बढ़ाने आ रहे हैं कार्यक्रम के दौरान वे बच्चों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि अविनाश तिवारी,गेस्ट ऑफ ऑनर अंजली द्विवेदी,ज्वाइंट कलेक्टर अनूपपुर एवं स्पेशल गेस्ट युवा एकता परिषद के संरक्षक पंडित सचिन शर्मा सूर्या होंगे। लिटिल स्टेप्स स्कूल के संचालक प्रशांत अग्रहरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए बताया है की स्कूल का वार्षिकोत्सव 2 दिवस 5 मार्च व 6 मार्च को आयोजित होगा इसके साथ ही 6 मार्च को फिल्म अभिनेता अविनाश तिवारी के स्वागत में विशाल वाहन रैली का आयोजन होगा। रैली के माध्यम से बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी दर्शकों से रूबरू होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!