वृद्धा ने बैंक खाते से अवैध तरीके से पैसे निकालने की दर्ज करायी शिकायत।

कियोस्क संचालक ने वृद्ध महिला का खाता किया साफ
जयसिंहनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल डिजिटल इण्डिया का देशवासियों को सरलता से रूपये लेन – देन एवं शासकीय योजनाओ के लाभ से सीधे हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के उद्देश्य के लिए हुआ । लेकिन वर्तमान समय पर देश के ग्रामीण अंचलों खासकर अशिक्षित वर्गों के साख डिजिटल इण्डिया के द्वारा लूट खसूट और भ्रष्टाचार की नई – नई इबारते लिखी जा रही है । गांव गांव में खुले कियोस्क बैंक संचालकों द्वारा सरकारी योजनाओं से गरीबों के खाते में आए रूपये के गबन को बेखौफ और धड़ल्ले से गायब करने का काम बहुत ही चतुराई से लगातार किया जा रहा है । ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों में जागरूकता के अभाव एवं अशिक्षा की वजह से हमेशा ऐसी गबन की घटनाएं होती रहती हैं जिनमें बहुत कम मामले ही खुलकर सामने आते है पर बिना किसी ठोस कार्यवाही के ये मामले ठंडे बस्ते में बंद पड़ जाते है
ये है मामला
शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मासियारी से कियोस्क बैंक से जुड़ा नया मामला संज्ञान में आया जिसमें शक्ति टोला ग्राम पंचायत मोहनी निवासी श्याम बाई बैगा ने अपना जनधन खाता ग्राम सरवारी में कियोस्क बैंक में खुलवाया था। उक्त कियोस्क बैंक खाते में आवेदक श्याम बाई बैगा की वृद्धा पेंशन एवं तेंदूपत्ता संग्रहण का पैसा जमा था,श्याम बाई बैगा को पैसे की आवश्यकता पड़ने पर जब उसने कियोस्क में पैसे निकालने चाहे तो खाते में पैसे ना होना बताया गया इसकी जानकारी के बाद श्याम बाई बैगा के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक जयसिंहनगर से खाते का विवरण निकलवाया गया । जिसमें हर महीनें वृद्धा पेंशन की राशि के आने और राशि के आहरण हो जाने का भी स्पष्ट उल्लेख मिला । उक्त मामले पर शाखा जयसिंहनगर से अधिक जानकरी लेने पर श्याम बाई बैगा को बताया गया की ग्राम मोहनी के भीम सेन प्रजापति के द्वारा उक्त खाते से राशि का आहरण किया गया है ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लिया मामले में संज्ञान
खाताधारक के खाते से राशि के गबन की जानकारी मिलने पर भाजपा जयसिंहनगर मंडल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय को मिलने पर मंडल अध्यक्ष ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक जयसिंहनगर से उक्त मामले पर जानकारी लेकर श्याम बाई बैगा को न्याय दिलाने के लिए थाना जयसिंहनगर में थाना प्रभारी को पीड़ित आवेदक के मामले पर जांच कर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है । जिसपर थाना प्रभारी ने गंभीरता पूर्वक से कार्यवाही करने का आश्वासन पीड़ित को दिया है इस दौरान ग्राम पंचायत मसियारी सरपंच और मंडल महामंत्री हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे ।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने डिजिटल इंडिया के तहत योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की है अगर किसी के द्वारा डिजिटल इंडिया या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से इन योजनाओं की राशि का घपला किया है तो यह सरासर गलत है । हम कानून के तहत ऐसे फ्रॉड करने वालो पर कार्यवाही करवाने का काम करेंगे ।
राम नारायण पाण्डेय
भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर