भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – संचालनालय, आयुष, द्वारा संभागीय आयुष अधिकारियों एवं जिला आयुष अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कोरोना वायरस के बचाव एवं प्रतिरोधात्मक उपायों के अंतर्गत आपके क्षेत्र में स्थित सभी औषधालय क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियों का वितरण किया जावे विशेष तौर पर कोरोना से संकमित व प्रभावी क्षेत्र तथा ऐसे क्षेत्र जहाँ पर प्रवासी मजदूर दूसरे शहरों, प्रांतों से आये है।
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायतों को निर्देशित किया गया है । इस हेतु आप अपने क्षेत्र में प्रति औषधालय के मान से कम से कम 2 पैरामेडिकल टीम 2 व्यक्तियों की बना लें, यदि संभव हो तो उसमें चिकित्सक (चिकित्सक भी 2 सदस्यों में से एक सदस्य रह सकता है ) रखें । उक्त दल अपने क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव से सम्पर्क कर उक्त ग्राम पंचायत में बाहर से आने वाले सभी मजदूर एवं उनके परिवारों एवं अन्य ग्रामवासियों को भी प्रतिरोधात्मक काढ़ा पिलवाने, त्रिकटू के पैकेट वितरित करने तथा होम्योपैथी औषधि आसेनिक एल्ब – 30 की डोज वितरण करने की कार्यवाही करेगें। जिले स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उक्त कार्य के समन्वयक अधिकरी तथा जिला आयुष, अधिकारी जिला के नोडल अधिकारी रहेंगे। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद स्तर पर कार्य की मॉनिटरिंग करेगें ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उक्त औषधियों के वितरण की समीक्षा प्रतिदिन 04 बजे की जा रही है। अतः आप प्रतिदिन शाम को 06 बजे तक आपके द्वारा जिले में वितरित औषधियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में डॉ. पी . सी . शर्मा उपसंचालक, संचालनालय आयुष के मोबाईल नंबर 7869176639 तथा ईमेल csharmadr/gmail.com को प्रेषित करेगे । संभागीय, जिला आयुष अधिकारी निरंतर इस कार्य की मॉनिटरिंग करेगें तथा उनके संभाग के अंतर्गत सभी जिलों की जानकारी एकत्रित कर प्रतिदिन आयुक्त आयुष को व्यक्तिगत रूप से शाम 7 बजे तक अवगत करायेगें ।