SAGAR जिले में प्राचार्य और लिपिक बेतन बनाने में कर रहे आनाकानी , अतिथि शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से लगाई गुहार
आशीष जैन सागर (7354469594 ) – कोरोना जैंसी महामारी के चलते एक ओर जहां प्रदेश में लाकडाऊन 17 मई तक के लिए बढा दिया है तो दूसरी तरफ वेतन न मिलने से अतिथि शिक्षकों को आर्थिक स्थिति का सामना करना पढ रहा है। एक ओर शासन ने किसी का वेतन न रोकने का आदेश दिया तो दूसरी ओर अतिथि शिक्षकों का वेतन न मिलना सरकार की दोहरी नीति की ओर इशारा करता है। सागर जिला अध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी एवं उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी को मार्च 2020 और अप्रैल 2020 का वेतन आज दिनांक तक न मिलने के कारण एक आवेदन दिया गया। आवेदन में कहा गया है की कोरोना के चलते लाकडाउन के कारण हम दूसरा अन्य कोई कार्य नही कर रहे हैं जबकि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी अस्थायी कर्मचारी व प्राईवेट नोकरी के किसी भी कर्मचारी का वेतन न काटा जाए,लेकिन जिले के कई ब्लाक में प्राचार्य और बाबु द्वारा बेतन बनाने में आनाकानी की जा रही है।